छत्तीसगढ़ के तीन नए जिलों में कलेक्टर-एसपी की पोस्टिंग, सरकार ने जारी किया आदेश… यहां देखें लिस्ट
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ सरकार ने नवगठित जिलों में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों की नियुक्ति कर दी है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा गुरूवार की देर शाम इस बाबत आदेश भी जारी कर दिया गया है।
इन अफसरों को मिली कलेक्टर की जिम्मेदारी…
● जगदीश सोनकर को खैरागढ़ -छुईखदान-गंडई जिले का कलेक्टर बनाया गया है।
● एस. जयवर्धन को मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले के कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
● डी. राहुल वेंकट को सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का कलेक्टर बनाया गया है।
ये अफसर बने पुलिस अधीक्षक…
● राजेश कुकरेजा को सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का पुलिस कप्तान बनाया गया है।
● अंकिता शर्मा को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले का एसपी बनाया गया है।
● येदुवल्ली अक्षय कुमार को मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।