1145 सहायक शिक्षकों का प्रमोशन हुआ रद्द, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में 1000 से ज्यादा सहायक शिक्षकों का प्रमोशन जिला प्रशासन ने रद्द कर दिया है। इससे पहले कोरबा कलेक्टर ने भी सहायक शिक्षकों का प्रमोशन रद्द कर दिया था।
बता दें कि बलरामपुर कलेक्टर ने 1145 सहायक शिक्षकों की पदोन्नति को रद्द करने का आदेश जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक पदोन्नति आदेश में विसंगति को देखते हुए इसे निरस्त कर दिया गया है।
कलेक्टर कार्यालय द्वारा बुधवार को जारी आदेश में सहायक शिक्षक एल.बी के प्रमोशन को निरस्त कर काउंसिल के माध्यम से पदोन्नति करने का निर्देश दिया गया है।
आपको बता दें कि जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर द्वारा 14 अक्टूबर 2022 को 1145 सहायक शिक्षकों का पदोन्नति आदेश जारी किया था।
कलेक्टर ने इस प्रमोशन लिस्ट में खामियों का हवाला देते हुए इसे निरस्त कर दिया है। इसके साथ ही काउंसलिंग के माध्यम से पदोन्नति करने निर्देश दिए हैं।