छुट्टी ब्रेकिंग : राज्य सरकार ने छुट्टी का किया ऐलान, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की अधिसूचना… जानिए कब रहेगी छुट्टी
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 23 मार्च को छुट्टी का ऐलान किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनरूप सामान्य प्रशासन विभाग ने अवकाश के लिए अधिसूचना जारी की है।
बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने 23 मार्च को चेट्रचंड महोत्सव पर ऐच्छिक अवकाश की घोषणा की थी। इसी पर अमल करते हुए छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
जीएडी द्वारा जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि, विभागीय अधिसूचना कमांक एफ 1-1/2022/1/5. दिनांक 11 अक्टूबर, 2022 द्वारा वर्ष 2023 के लिए अवकाश घोषित किए गए है, जारी अधिसूचना द्वारा “चेट्रीचण्ड्र (चैतीचांद)” हेतु गुरूवार, दिनांक 23 मार्च, 2023 को ऐच्छिक अवकाश घोषित किया गया है।
2/ राज्य शासन द्द्वारा दिनांक 23 मार्च, 2023 दिन गुरूवार को “चेट्रीचण्ड्र (चैतीचांद)” महोत्सव के लिए राज्य के समस्त नगर निगम व नगर पालिका क्षेत्रों में सामान्य अवकाश घोषित करता है।
3/ उक्त दिवस पर सभी बैंक खुले रहेंगे।
Read More :-
अवकाश की घोषणाः स्कूल की छुट्टी का ऐलान, बच्चों की हो गई मौज… जानिए कब-कब रहेगी छुट्टी !https://t.co/6we2QE0CoC
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 21, 2023