बीजापुर @ खबर बस्तर। जिले के भैरमगढ़ इलाके में सड़क पर एक युवक की लाश पड़ी मिलने से सनसनी मच गई। अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से वार कर युवक की हत्या की और शव को सड़क पर फेंक दिया।
यह भी पढ़ें : पेड़ पर लटकी मिली आरक्षक की लाश, 15 दिन से ड्यूटी से नदारद था जवान
जानकारी के मुताबिक भैरमगढ़ थानाक्षेत्र के मंगलनार गांव में युवक का शव मिला है। मृतक का नाम केदार मंडावी बताया जा रहा है। सड़क किनारे युवक की लाश देखकर गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी।
Read More : आबकारी मंत्री कवासी लखमा बोले- ‘जेल में बंद निर्दोष आदिवासियों को छुड़वाकर रहूंगा, चाहे सीएम से लड़ना पड़े’
पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात लोगों ने युवक का हाथ बांधकर टंगिया से हमला कर उसकी हत्या कर दी होगी। हत्या के बाद शव को गांव के ही सड़क पर फेंका गया है।
संवेदनशील क्षेत्र होने की वजह से नक्सली वारदात की आशंका भी है। लिहाजा पुलिस इस हवाले से भी जांच कर रही है। हालांकि, शव के पास कोई नक्सली पर्चा आदि बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर अज्ञात हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….