कांकेर @ खबर बस्तर। जिले में पदस्थ एक पुलिस आरक्षक की पेड़ पर लटकती लाश मिलने से सनसनी मच गई। मृत जवान बीते 15 दिनों से ड्यूटी से नदारद था। आशंका जताई जा रही है कि आरक्षक ने आत्महत्या कर ली होगी।
हालांकि, अभी इस पूरे मामले का खुलासा नहीं हो सका है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक जिले के कोरर थाना में पदस्थ आरक्षक संजय ठाकुर की लाश गृह ग्राम कोदागांव में पेड़ पर लटकी मिली है। ग्रामीणों ने जब खेत के पास फांसी के फंदे पर जवान का शव लटकता देखा तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोगों ने पुलिस व परिजनों को इसकी सूचना दी और शव को पेड़ से उतारा गया।
यह भी पढ़ें : महिला आरक्षक ने घर पर फांसी लगाकर की खुदकुशी… आत्महत्या का कारण अज्ञात, पुलिस जांच में जुटी
इधर, मृत जवान संजय ठाकुर के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि यह आत्महत्या नहीं, हत्या का मामला हो सकता है।
बहरहाल, पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज कर आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। ड्यूटी के दौरान जवान के व्यवहार संबंधी तथ्य भी जुटाए जा रहे हैं। पुलिस फिलहाल इस वारदात को आत्महत्या मान रही है। हालांकि, परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते कार्रवाई करने की मांग की है।
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…