किसान ने अपने घर का नाम रखा ‘भूपेश बघेल निवास’… CM बघेल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘इस प्यार के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं’
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक शख्स ने अपने घर का नाम ‘भूपेश बघेल निवास’ रखा है।
सीएम भूपेश बघेल ने एक वीडियो ट्वीट कर इस मामले में खुशी जताई है। उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा-
“अशोक कुमार देवांगन जी के इस प्यार के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। आपके भाई स्व. बलराम देवांगन जी को विनम्र श्रद्धांजलि। वादा है कि, भरोसा बरकरार रहेगा।”
क्या है मामला
दरअसल, यह पूरा मामला धमतरी जिले के भोईना का है, जहां एक किसान स्व. बलराम देवांगन का 5 लाख रूपए का कर्जा माफ हुआ था। किसान की मृत्यु के बाद उनकी मंशानुरूप परिजनों ने इस पैसे से घर बनवाया और उसका नाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम पर रखा।
क्या है इस वीडियो में
सीएम द्वारा शेयर किए गए वीडियो में अशोक कुमार देवांगन नामक व्यक्ति कह रहा है कि, “भूपेश बघेल सरकार के आने के मेरे बड़े भाई बलराम देवांगन का पांच लाख रुपया कर्जा माफ हुआ।”
अशोक कुमार देवांगन जी के इस प्यार के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं.
आपके भाई स्व. बलराम देवांगन जी को विनम्र श्रद्धांजलि.
वादा है कि भरोसा बरकरार रहेगा. pic.twitter.com/11eixzP0qU— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 16, 2023
वीडियो में व्यक्ति ने आगे कहा कि, “मेरे बड़े भाई की इच्छा हुआ कि, मैं तीन कमरा बनाऊंगा और भूपेश बघेल का नाम लिखूंगा। मेरे बड़े भाई ने तीन कमरा बनाया और कोरोना काल में मेरे बड़े भाई चल बसे।”
“उनकी इच्छा को परिवार ने पूरी की और भूपेश बघेल जी का नाम लिखाए। व्यक्ति ने कहा कि, हमारा कर्जा माफ हुआ उसके लिए भूपेश बघेल जी को धन्यवाद देता हूं।”
Read More :-
उर्फी जावेद ने तोड़ दी सारी हदें, सड़क पर बिना ब्रा पहने ही निकल गई एक्ट्रेस, मच गया हंगामा !https://t.co/thwlWBaARx
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 9, 2023
बता दें कि छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रतिदिन किसी न किसी जिले में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होते हैं और प्रदेशवासियों के लिए कई विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास करते हैं।
पिछले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किसानों का कर्जा माफ करने का ऐलान किया था। सरकार बनने के बाद कांग्रेस ने इस वादे को पूरा भी किया, जिसका फायदा प्रदेश के हजारों किसानों को मिला है।
Read More :-
IAS Interview questions: वह क्या चीज है जो लड़कियां बिना पैसे लिए नहीं देती? दिमाग हो तो जवाब दो !https://t.co/aRaGqIrUJo
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 13, 2023