स्कूटी से 34 लाख कैश जब्त, चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई, इनकम टैक्स विभाग को सौंपा मामला
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्कूटी से 34 लाख से अधिक नगदी जब्त की है। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है।
जानकारी के मुताबिक, रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र में पुलिस की एक टीम चेकिंग अभियान चला रही थी।
इसी दौरान TVS जुपिटर क्रमांक सीजी/04/एल एफ/9599 में सवार एक व्यक्ति बैग में कुछ सामान लेकर जा रहा था। पुलिस ने उसे रोककर बैग की तलाशी ली।
तलाशी में स्कूटी में रखे बैग में से 34 लाख 67 हजार रुपये नगदी बरामद हुई। पुलिस ने पूछताछ की तो स्कूटी सवार व्यक्ति ने अपना नाम हेमंत मेघानी निवासी लाखेनगर पुरानी बस्ती रायपुर बताया।
स्कूटी सवार व्यक्ति ने पुलिस द्वारा बरामद नगदी के बारे में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए। इसलिए पुलिस ने यह राशि जब्त कर ली है।
मामले की जानकारी आयकर विभाग को भी दी गई है। आयकर विभाग मामले की जांच करेगा कि यह नगदी किस स्रोत से आई है।
यदि यह नगदी किसी अवैध गतिविधि से संबंधित है, तो आयकर विभाग आगे की कार्रवाई करेगा।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |