कोरोना पाॅॅॅजीटिव निकलने पर दुकानदार जंगल की ओर भागा, पुलिस ने पकड़ा… परिवार के 4 अन्य सदस्य भी निकले संक्रमित
पंकज दाऊद @ बीजापुर। यहां से 22 किमी दूर बसे गांव गंगालूर में रैपिड एंटीजन टेस्ट में पाॅजीटिव पाए जाने पर दुकानदार सीधे जंगल की ओर भाग गया। हालांकि, उसे पुलिस ने पकड़ लिया है।
सूत्रों के मुताबिक एक युवक का गंगालूर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया। ये युवक तबीयत खराब होने पर केन्द्र आया था। उसे कोरोना पाॅजीटिव पाया गया। फिर उसके घर के सदस्यों को बुलाया गया।
Read More:
जनप्रतिनिधि हो तो ऐसा… एक फोन आया तो आधी रात पहुंच गए बाढ़ पीड़ितों की मदद करने, खुद सामान उठाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया https://t.co/qoBhHUalIf
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 21, 2020
युवक के परिवार केे और 4 सदस्यों को भी कोरोना पाॅजीटिव पाया गया। जिनमें एक साल का एक बच्चा भी शामिल है। युवक का बड़ा भाई टोण्डापारा में किराने की दुकान चलाता है। जब उसे कोरोना पाॅजीटिव होने का पता चला, तो वह कुरसमपारा से जंगल की ओर भाग गया।
स्वास्थ्य कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। गायतापारा का भी एक व्यक्ति रैपिड एंटीेजन टेस्ट पाॅजीटिव पाया गया। सभी को कोविड हाॅस्पिटल बीजापुर भेजा गया है।
Read More:
सब्जी विक्रेता को निकला कोरोना, एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट आई पाॅजीटिव… आइसोलेशन में रखा गया https://t.co/jI4I5Nv5Cq
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 21, 2020
समझा जाता है कि दुकानदार युवक ही कोरोना का स्त्रोत है क्योंकि वह अक्सर बीजापुर और दूसरी जगह आता-जाता रहता है। बता दें कि गंगालूर में शुक्रवार को 6 कोरोना पाॅजीटिव मरीज मिलने की पुष्टि बीएमओ डाॅ आदित्य साहू ने की है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…