खुशखबरी: इंद्रावती नेशनल पार्क में टाइगर जिंदा है ! बाघ के पगमार्क और मल देखे गए
पंकज दाऊद @ बीजापुर। वन्यजीव प्रेमियों के लिए इंद्रावती नेशनल पार्क से एक बड़ी आश्चर्यमिश्रित खुशखबरी आई है। यहां टाईगर रिजर्व के पासेवाड़ा रेंज में बाघ के पगमार्क और मल हाल ही में देखे गए हैं।
नेशनल पार्क में के बाघ विहीन होने की खबरों के बीच ये खबर आई है। पासेवाड़ा परिक्षेत्र के प्रभारी रेंजर कमल सिंह कश्यप की मानें तो 9 मार्च को नीतिकाकलेर गांव के समीप नाले के किनारे बाघ के पैर के निशान देखे गए।
Read More:
#lockdown : बैण्ड, बाजा ना बारात… धरे के धरे रह गए शादी के लड्डू, ऐसे टूट गए एक दर्जन जोड़ों के ब्याह के सपने! https://t.co/TMzVYIh9p8
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) April 1, 2020
यहां से करीब 20 किमी दूर हल्बीतुनीरगुट्टा के पास 17 मार्च की दोपहर बारह बजे बीट गार्ड सोनाधर मांझी एवं विश्वनाथ मांझी ने बाघ के मल देखे और इसकी सूचना रेंज कार्यालय को दी। इसके बाद रेंजर कमल सिंह कश्यप, डिप्टी रेंजर नरहरि बघेल एवं शंकर गुरला स्पाॅट पर गए।
Read More:
निजामुद्दीन मरकज में शामिल बीजापुर के चार युवकों को 28 दिन के कोरोन्टाइन में रखा गया, वापसी के बाद खबर नहीं दी तो होगी कार्रवाई! https://t.co/hKTr0A4NRL
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) April 1, 2020
रेंज प्रभारी कश्यप के मुताबिक नीति काकलेर गांव से करीब दो किमी पहले तेंदुए के पगमार्क और मल देखे गए। इस बारे में उच्चाधिकारियों को खबर दे दी गई है।
ये है पार्क का एरिया
बीजापुर जिले के 1258 वर्ग किमी एरिया को 1975 में नेशनल पार्क का दर्जा दिया गया। फिर 1983 में इसे टाइगर रिजर्व घोषित किया गया। पार्क की स्थापना के समय यहां बाघों की संख्या काफी थी। अब ये कम हो गए हैं। पार्क दुर्लभ वन भैंसों के लिए भी प्रसिद्ध है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….