खबर जरा हटके: ये चाय वाला है कुछ खास, लॉक डाउन में इस रूप में अवतरित हुए एक एल्डरमैन
पंकज दाऊद @ बीजापुर। जिला मुख्यालय की सभी चाय की दुकानें और होटल बंद हैं लेकिन बुधवार से एक चाय वाला अचानक अवतरित हो गया। ये कोई नहीं बल्कि कपड़े के व्यापारी एवं पालिका के एल्डरमैन राजू गांधी हैं।
मेन रोड में छोटी-सी कपड़े की दुकान चलाने वाले राजू गांधी सालों से स्वयंसेवा में लगे हैं। इसमें वे खुद का पैसा लगाते हैं और उन्हें किसी के डोनेशन की दरकार भी नहीं है। लाॅक डाऊन के दौरान उन्होंने लगातार तीन दिनों तक मास्क का वितरण जरूरतमंदों को किया।
Read More:
निजामुद्दीन मरकज में शामिल बीजापुर के चार युवकों को 28 दिन के कोरोन्टाइन में रखा गया, वापसी के बाद खबर नहीं दी तो होगी कार्रवाई!https://t.co/hKTr0A4NRL
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) April 1, 2020
गांधी ने करीब तीन सौ मास्क बांटे। ये मास्क भी उन्होंने घर पर ही तैयार करवाए। चौथे दिन उन्होंने अपनी बाइक से आपातकालीन सेवा में लगे स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस एवं सफाई कर्मियों तक बिस्कुट व चाय पहुंचाया।
डिस्पोसल कप में वे इन कर्मियों को चाय और बिस्कुट देकर उनका आभार भी मान रहे हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पता नहीं अब तक कितने लोगों का चाय पिला चुकेे हैं। वे चाय भी अपने घर से बनाकर लाते हैं।
Read More:
खुशखबरी: इंद्रावती नेशनल पार्क में टाइगर जिंदा है ! बाघ के पगमार्क और मल देखे गए https://t.co/Zpvh7xyXow
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) April 1, 2020
समाज सेवा का चर्चित चेहरा
अपनी सेवा भावना के लिए राजू गांधी कुछ ही सालों में जिला मुख्यालय में एक चर्चित चेहरे के रूप में उभरे हैं। उन्होंने बीते सालों में करीब बारह सौ लोगों को रक्त दिलवाया है। किसी को भी ब्लड की जरूरत होती है तो वे राजू गांधी से ही पहले संपर्क साधते हैं।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….