CG बेरोजगारी भत्ता : युवाओं के बैंक खाते में आएंगे पैसे, 1 अप्रैल से होगा योजना का शुभारंभ… यहां क्लिक कर करें ऑनलाइन आवेदन !
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं को राज्य सरकार द्वारा प्रतिमाह 2500 रूपए बेरोजगारी भत्ता के रूप में प्रदान किया जाएगा। आगामी 1 अप्रैल से प्रदेशभर में इस योजना की शुरूआत होगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा मुताबिक, बेरोजगारी भत्ता योजना का शुभारंभ 1 अप्रैल 2023 से किया जा रहा है। इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा संपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
Read More :-
IAS Interview question: ऐसा क्या है जो इंसान ले सकता है पर कभी वापस नहीं दे सकता?https://t.co/8L59uVHvdq
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 27, 2023
बेरोजगारी भत्ता योजना के मॉनिटरिंग हेतु कलेक्टर की अध्यक्षता में 9 सदस्यीय जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है, जिसमें सीईओ के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष तथा सचिव के रूप में जिला रोजगार अधिकारी होंगे। वहीं क्लस्टर लेवल पर सत्यापन टीम गठित कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
ऑनलाइन फार्म भरेंगे अभ्यर्थी
आवेदक 1 अप्रैल से बेरोजगारी भत्ता का वेब पोर्टल berojgaribhatta.cg.nic.in में ऑनलाइन फार्म भरेंगे। ऑफलाइन आवेदन नहीं लिया जाएगा। आवेदन किये जाने वाले वित्तीय वर्ष के 1 अप्रैल को आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
पात्रता की शर्तें :-
- आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम हायर सेकेंडरी (12वीं उत्तीर्ण) होना अनिवार्य है।
- आवेदक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में पंजीकृत हो।
- आवेदक का रोजगार पंजीयन दो वर्ष पूर्व का होना चाहिए।
- एक परिवार के एक ही व्यक्ति बेरोजगारी भत्ता के लिए पात्र होंगे।
- आवेदक के आय का कोई अन्य स्त्रोत न हो।
- आवेदक के परिवार की समस्त स्रोतों से आय 2 लाख 50 हजार रुपये वार्षिक से अधिक न हो।
- ऑनलाइन होगा भौतिक सत्यापन
ऑनलाइन फॉर्म का भौतिक सत्यापन रोजगार कार्यालय के सूचना अधिकारी, सीईओ जनपद और मुख्य नगरपालिका अधिकारी के माध्यम से किया जाएगा।
- आवेदकों को भौतिक सत्यापन के लिए 3 दिन पहले सूचना दी जाएगी जहाँ उन्हें अपने आवेदन का प्रिंट और समस्त मूल दस्तावेजो के साथ स्वयं उपस्थित होना होगा।
- प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं उपस्थित होकर भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य है।
Read More :-
बॉलीवुड फिर सदमे में, अब इस हस्ती ने दुनिया को कहा अलविदा… शोक में डूबी इंडस्ट्री, अंतिम विदाई में रोक नहीं सके आंसूhttps://t.co/2g5AmQpva6
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 26, 2023
भौतिक सत्यापन में ऑनलाइन फार्म के सभी दस्तावेज आय प्रमाण पत्र, शैक्षणिक 10वीं-12वीं आदि के प्रमाण पत्र और छत्तीसगढ़ का मूल निवासी आदि प्रमाण पत्र होनी चाहिए। सत्यापन के बाद अनुशंसा की जाएगी।
अनुशंसा के आधार पर स्वीकृति होगी, जिसका डाटा अपलोड किया जाएगा। प्रतिभागियों को बेरोजगारी भत्ता उनके खाते में राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) से दिया जाएगा।
Read More :-
IAS Interview question: ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है?https://t.co/rrfwSndmhP
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 28, 2023
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।