जमीन विवाद में घर में सो रहे ग्रामीण की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
के. शंकर @ सुकमा। जिले के गादीरास थाना क्षेत्र में एक ग्रामीण की हत्या के मामले का पुलिस ने पटाक्षेप कर दिया है। बताया जाता है कि जमीन विवाद के चलते मुनगा गांव के एक शख्स की हत्या की गई थी। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मुनगा गांव की रहने वाली प्रार्थिया सुकड़ी सोड़ी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 29 मई को वह और उसका पति हिडमा सोडी घर के आँगन में सोये थे। इसी दौरान देर रात को कोर्रा गांव के गंगा सोड़ी, देवा सोड़ी व पाण्डू सोड़ी मौके पर पहुंचे और उसके पति की टंगिया मार कर हत्या कर दी।
Read More:
कोरोना का कहर: भिलाई में महिला की मौत, पूरा इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित… कालोनी को किया गया सील https://t.co/26R1Gt4ZE7
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 3, 2020
घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। इधर, प्रार्थिया की रिपोर्ट पर गादीरास पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी और जल्द ही हत्या के तीनों आरोपियों को गांव से ही धर दबोचा।
Read More:
कोरोना पॉजिटिव युवती की मौत की उड़ी अफवाह, कलेक्टर ने ऑडियो जारी कर बताई हकीकत, कहा… https://t.co/238TMaTH2p
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 2, 2020
पुलिस ने अपनी तफ्तीश के दौरान कोर्रा गांव के गंगा सोड़ी पिता हिडमा सोड़ी, देवा सोड़ी पिता हिड़मा सोड़ी व पाण्डू सोड़ी पिता हुँगा सोड़ी को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर इन्होंने जमीन संबंधी विवाद को लेकर हत्या करने की बात कबूली है।
Read More:
छत्तीसगढ़ में अंतर्राज्यीय व अंतर जिला आवागमन के लिए ई-पास रहेगा जरूरी, सरकार ने जारी किया दिशा निर्देश https://t.co/2c171EXntR
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 31, 2020
पुलिस ने ग्रामीण की हत्या के आरोपी गंगा सोड़ी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टंगिया भी जब्त कर लिया है। वहीं सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
Read More:
लॉकडाउन का पालन कराने पुलिस ने दिखाई सख्ती, एक दुकान को किया सील… बिना मास्क व बेफिजूल घूमने वालों पर हुई चालानी कार्रवाई https://t.co/J8m5JFR7J1
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 1, 2020
इस कार्रवाई में निरीक्षक रितेश यादव, उनि उमाशंकर राठौर, सउनि अनंतज्ञानी मेश्राम, रघुनाथ यादव, प्रआर प्रशांत देवानथ, जगन्नाथ यामिला, चैतूराम बघेल आरक्षक पुनेम जोगा, शिवलाल नागेश, गणेश नरेटी, इग्नासियुस तिर्की, विद्याभूषण मरकाम, सुमन टोप्पो, यालम मोहन राव का विशेष योगदान रहा।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के व्हॉट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए….