सभी स्कूल कॉलेज बंद करने की घोषणा, सरकार ने तुरंत जारी किया आदेश, जानिए किस वजह से लिया गया फैसला
West Bengal Heatwave: भीषण गर्मी के चलते देश के कई राज्य तप रहे हैं। खासकर उत्तर भारत व पूर्वोत्तर के राज्यों में तापमान में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है। अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में तो कई स्थानों पर तापमान 40 से 42 डिग्री को पार कर गया है।
इसी बीच भीषण गर्मी को देखते हुए पश्चिम बंगाल में सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों को अगले आदेश तक (अगले एक सप्ताह) के लिए बंद कर दिया गया है। राज्य की ममता बनर्जी की सरकार ने रविवार को इसका ऐलान कर दिया है।
बता दें कि पश्चिम बंगाल में बीते 3 दिनों से अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, 19 अप्रैल तक लू की स्थिति ऐसी बनी रहेगी।
Read More :-
मौसम अलर्ट : प्रदेश में आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी… जानिए आपके क्षेत्र में कैसा रहेगा मौसमhttps://t.co/SY8YSNlCBk
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 15, 2023
भीषण गर्मी के मद्देनजर पश्चिम बंगाल सरकार ने रविवार को एक नोटिफिकेशन जारी कर प्रदेश के सभी स्कूल कॉलेज बंद करने का निर्णय लिया है।
नोटिफेकशन में कहा गया है कि, “हीटवेव की स्थिति को देखते हुए, सक्षम प्राधिकारी ने पश्चिम बंगाल में सभी स्कूल, कॉलेज और विश्विद्यालयों को 17 अप्रैल, 2023 से एक सप्ताह के लिए (अगले आदेश तक) बंद करने का फैसला लिया है।”
आदेश के अनुसार, शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारी भी इस अवधि के दौरान या स्कूलों के फिर से खुलने तक विशेष मामले के रूप में अवकाश पर रहेंगे।
एक्सट्रा क्लास लगेंगे
नोटिस में यह भी कहा गया है कि स्कूलों के शिक्षण / गैर-शिक्षण कर्मचारी बंद होने के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए शैक्षणिक संस्थानों के फिर से खुलने के बाद अतिरिक्त कक्षाओं के संचालन के लिए उपयुक्त व्यवस्था करेंगे।
Read More :-
IAS Interview question: ऐसा कौन सा फल है जिसे उल्टा करने पर लड़की का नाम आता है… 99% लोग नहीं जानते !https://t.co/OctwsBuA5g
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 15, 2023
ममता बनर्जी ने एक स्थानीय न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि ‘भीषण लू की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सोमवार 17 अप्रैल से शनिवार तक स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का फैसला किया गया है।‘
सीएम ने जनता से की अपील
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि भीषण लू की स्थिति को देखते हुए राज्य में अगले सप्ताह सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी निवासियों से गर्मी को देखते हुए दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक धूप में निकलने से बचने व जरूरी एहतियात करने की अपील की है।
Read More :-
जिला शिक्षा अधिकारी और क्लर्क निलंबित… शिक्षक प्रमोशन में गड़बड़ी मामले में कार्रवाई, जूनियर शिक्षक को बना दिया था प्रधान पाठकhttps://t.co/AzZXcE55cA
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 17, 2023