सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, एक अन्य युवक घायल… भीषण हादसे में बाइक के हुए 2 टुकड़े
जगदलपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, जिले के कोड़ेनार इलाके में शुक्रवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड से टकरा गई, जिससे बाइक सवार दो युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई।
बाइक में बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही कोड़ेनार पुलिस मौके पर पहुँची और मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है।
कोड़ेनार थाना प्रभारी विकास चंद्र राय ने बताया कि तोकापाल निवासी युवक योगेश विश्वकर्मा (22) अपने दोस्त अमन (28) निवासी तोकापाल के साथ बाइक में सवार होकर कोड़ेनार की ओर जा रहे थे।
रास्ते में आरापुर तालाब के पास सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड से इनकी तेज रफ्तार बाइक टकरा गई।
इस हादसे में गंभीर चोट लगने से योगेश विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक अमन को घायल अवस्था में मेकाज में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।