CM भूपेश बघेल 9 मार्च को पेश करेंगे चौथा बजट, Live होगा प्रसारण
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ का बजट बुधवार 9 मार्च को पेश होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने कार्यकाल का चौथा बजट पेश करेंगे। छत्तीसगढ़ CMO द्वारा बजट के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गई है।
बता दें कि इस बार बजट का आकार पिछले बार के बजट से 5 फीसदी बढ़ने के आसार हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस बजट में किसानों और नौजवानों को रोजगार से जोड़ने पर सरकार का फोकस रहेगा।
प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं लिहाजा चुनावी साल के ठीक पहले पेश हो रहे इस बजट में कई महत्वपूर्ण घोषणाओं के क्रियान्वयन का भी ऐलान किया जा सकता है।
ऐसे देखें Live
बुधवार 9 मार्च को दोपहर 12: 30 बजे सीएम भूपेश बघेल सदन में वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश करेंगे। इसका सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। छत्तीसगढ़ CMO के ऑफिशियल फेसबुक पेज और youtube चैनल पर बजट का लाइव प्रसारण देखा जा सकता है।