CRPF ने सर्चिंग के दौरान बरामद किया मौत का सामान, IED को किया गया डिफ्यूज… देखिए Video
के. शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की एक और साजिश को नाकाम कर दिया है। कोबरा 206 बटालियन ने जिले के अति संवेदनशील इलाके में सर्चिंग के दौरान आईईडी बरामद कर निष्क्रिय कर दिया।
सीआरपीएफ जवानों की इस कार्रवाई से जहां माओवादियों के नापाक मंसूबे पर पानी फिर गया, वहीं एक बड़ा हादसा भी टल गया है।
कोबरा 206 बटालियन की इको कंपनी ने एलमागुंडा और मिनपा के बीच एक आईईडी बरामद कर नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों के खिलाफ रची गई बड़ी साजिश को विफल किया है।
जानकारी के मुताबिक, कमांडेंट लव कुमार, पीएमजी के निर्देशन में सौरभ सिंह यादव के नेतृत्व में कोबरा 206 बटालियन की कंपनी सोमवार की सुबह सर्चिंग पर निकली थी।
सर्चिंग के दौरान फोर्स ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी को निष्क्रिय किया गया। इसके साथ ही माओवादियों के नापाक इरादों को कोबरा 206 बटालियन ने एक बार फिर नेस्तनाबूद किया है।
बता दें कि कोबरा 206 बटालियन द्वारा नक्सलियों पर लगातार कड़े प्रहार किये जा रहे हैं, ताकि ग्रामीणों को लाल आतंक के चुंगल से छुड़ा कर पूरे क्षेत्र में विकास और शांति स्थापित की जा सके।
देखिए Video