थानों और कैम्पों के इर्दगिर्द नक्सली हलचल तेज, फिर एक टिप्पर को फूंक डाला
पंकज दाउद @ बीजापुर। सीआरपीएफ कैम्प और थानों के आसपास इन दिनों नक्सलियों की हलचल बढ़ गई है। नक्सलियों ने आवापल्ली थाना क्षेत्र के मुरदोण्डा के समीप गुरूवार की दोपहर करीब तीन बजे एक टिप्पर को आग के हवाले कर दिया।
तर्रेम सड़क के लिए यहां से की स्टोन कंपनी की एक टिप्पर गिट्टी लेकर गई थी। वह दोपहर करीब तीन बजे लौट रही थी। तभी मुरदोण्डा के समीप दुर्गा मंदिर के आगे करीब एक दर्जन नक्सलियों ने टिप्पर को रोका और इसका डीजल टैंक फोड़ डाला। फिर इसे आग के हवाले कर दिया।
नक्सलियों ने आवापल्ली बासागुड़ा मुख्य मार्ग पर घटना को अंजाम दिया है। इन दिनों थानों और कैम्पों के आसपास नक्सली हलचल तेज हो गई है। दुर्गा मंदिर मुरदोण्डा सीआरपीएफ कैम्प से कुछ ही दूरी पर है।
इधर, मंगलवार को गंगालूर गांव में नक्सलियों ने एक समर्पित नक्सली को दिनदहाड़े बाजार से अगवा कर लिया। बाजार से सीआरपीएफ कैम्प और थाने की दूरी अधिक नहीं है।