कबीर दास @ पखांजुर। दुर्गुकोंदल थाना से 12 किलोमीटर दूर कोंडे गांव में नक्सलियों ने एक ग्रामीण को मुखबिरी के शक में मौत के घाट उतार दिया। घटना बीती रात की है। घटना स्थल पर माओवादियों ने पर्चे भी फेंके हैं जिसमें मृतक को पुलिस का मुखबिर बताया गया है।
मृतक ग्रामीण का नाम दादु सिंह कोरेटी बताया जा रहा है। वह आसएसएस कार्यकर्ता के तौर पर कार्य कर रहा था। नक्सलियों ने पर्चे में लिखा है कि आरएसएस से जुड़कर जनविरोधी कार्य करने की वजह से उसकी हत्या की गई है।
जानकारी के मुताबिक कोंडे गांव में मंगलवार की देर रात अचानक बंदूकधारी नक्सली पहुंचे और ग्रामीण दादूराम कोरेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। दादूराम की पत्नी गांव के अस्पताल में ही नर्स है। घटना के बाद शव के पास नक्सलियों ने बड़ी मात्रा में पर्चे भी फेंके हैं।
घटना की सूचना मिलने पर दुर्गुकोंदल पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एक दिन पहले कोयलीबेड़ा इलाके में भी नक्सलियों ने एक युवक की हत्या कर दी थी।
ग्राम जुंगड़ा निवासी 28 वर्षीय युवक श्यामनाथ आंचला के घर नक्सली पहुंचे और जंगलों में लेकर चले गए। इसके बाद जंगल में जनअदालत लगाकर नक्सलियों ने युवक की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। रावघाट एरिया कमेटी ने युवक की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए मृतक को पुलिस का मुखबिर बताया है।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….