बंद में नक्सली कोहराम: सरपंच पति का गला रेता, JCB को फूंक डाला
नारायणपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। इसके अलावा इसी क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य मूें लगी एक JCB मशीन को भी आग के हवाले कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर जिले के करमरी पंचायत के सरपंच पति बिरजूराम सलाम की नक्सलियों ने गला रेत कर हत्या कर दी। घटना शुक्रवार देर रात की है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने बिरजूराम के पास से 50 हजार रुपए भी लूट लिए।
माओवादियों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य में लगे जेसीबी वाहन को भी आग लगा दी। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।