कोरोना संकट: मंत्री के बाद अब निज सहायक ने सीएम रिलीफ फंड में दिया दान, COVID-19 से निपटने दिया योगदान
के. शंकर @ सुकमा। इस समय समूचा देश नोबल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से चिंतित है। देशभर में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। हर रोज COVID-19 के मरीजों की संख्या बढ़ रही है और मौत का आंकड़ा भी।
छत्तीसगढ़ में भी हालात अच्छे नहीं है। यहां अब तक कोरोना के 7 पॉजीटिव केस मिल चुके हैं। मरीजों का इलाज चल रहा है। कोरोना का संक्रमण रोकने सरकार अपनी ओर से भरकस प्रयास कर रही है।
ऐसी विषम परिस्थिति में विधायक से लेकर मंत्रियों व अन्य जनप्रतिनिधि भी अपना वेतन सरकार को दान कर रहे हैं।
इसी कड़ी में प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा के निज सचिव रमेश कश्यप ने भी कोरोना वायरस COVID-19 के प्रभावी रोकथाम में सहयोग हेतु अपनी ओर से 21,111 रूपए मुख्यमंत्री सहायता कोष मे समर्पित किया है।
Read More:
लॉकडाउन में कालाबाजारी: किराना स्टोर में SDM ने दी दबिश, 5000 का लगाया अर्थदण्ड https://t.co/gQ3AxDdA2P
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) March 28, 2020
सहयोग राशि जारी करने के साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है विपदा की इस घड़ी मे सभी समर्थजन यथासंभव सहयोग कर मानव धर्म का पालन करें। उनके इस योगदान की सराहना की जा रही है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…