बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से दर्दनाक खबर है। यहां सर्पदंश से दो मासूमों की मौत की खबर आ रही है। घटना जिले के रानीबोदली इलाके की है।
यह भी पढ़ें : महिला आरक्षक ने घर पर फांसी लगाकर की खुदकुशी… आत्महत्या का कारण अज्ञात, पुलिस जांच में जुटी
जानकारी के मुताबिक रानीबोदली पंचायत के कत्तुर गांव के रहने वाले दो बच्चों को बीती रात जहरीले सांप ने डस दिया। इससे दोनों की मौत हो गई। मृत दोनों मासूम सगे भाई-बहन बताए जा रहे हैं।
घटना के वक्त दोनों बच्चे अपने घर में जमीन पर सो रहे थे। इसी बीच सांप ने इन्हें डस लिया।
सर्पदंश की इस घटना में 7 महीने के भाई और 4 साल की बहन की मौत हुई है। एक ही परिवार के दो बच्चों की असमय मौत की घटना से गांव में मातम का माहौल पसरा है।
बता दें कि बारिश के मौसम में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ जाती है। खासकर ग्रामीण इलाकों में जागरूकता के अभाव में गांव वाले सर्पदंश के बाद कई बार झाड़फूंक में वक्त ज़ाया करते हैं, जिससे पीड़ित की मौत तक हो जाती है।
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…