पंकज दाऊद @ बीजापुर। नक्सलियों ने संगठन की पचासवीं वर्षगांठ 21 सितंबर से 8 नवंबर तक मनाने की बात कहते बीजापुर जिले के कुछ इलाकों में पर्चे फेंके हैं। माओवादियों ने इन पर्चों में संगठन के इतिहास का ब्यौरा भी दिया है।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी की पश्चिम बस्तर डिविजनल कमेटी की ओर से फेंके गए पर्चों में कहा गया है कि वे वर्षगांठ समारोह को जोशोखरोश से मनाएंगे। दीर्घकालीन लोकयुद्ध को देश में विस्तारित एवं तेज करने संगठन को मजबूत करेंगे औरे आत्मसम्मान एवं अधिकार के लिए संघर्ष करेंगे। जल, जंगल, जमीन, इज्जत एवं अधिकार के लिए संघर्ष तेज करेंगे।
पर्चे में आरोप लगाया गया है कि पुलिस और अर्धसैनिक बल झूठी मुठभेड़ में हत्या कर रहे हैं और महिलाओं को अपमानित कर रहे हैं। आम जनता को बलपूर्वक विस्थापित किया जा रहा है। चौतरफा हमले करते आपरेशनों को अंजाम दिया जा रहा है।
पर्चों में कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी-लेनिनवादी), माओइस्ट कम्युनिस्ट सेंटर (एमसीसी), भाकपा (माले) (पीपुल्सवार) एवं अन्य संगठनों का जिक्र किया गया है। इसमें बताया गया है कि ये सभी पार्टियां 2014 में एक हो गईं। नक्सली संगठन ने कहा है कि फासीवादी कानून लाए जा रहे हैं। सूचना के अधिकार अधिनियम को भी बदला जा रहा है।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….