दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। जिला मुख्यालय में संचालित लक्ष्य कोचिंग सेंटर के अधीक्षक अरविंद यादव को प्रशासन ने हटा दिया है। बताया गया है कि लापरवाह कार्यशैली के चलते यादव पर उक्त कार्रवाई की गई है। वे बीते करीब 4 साल से इस संस्था में जमे हुए थे।
संलग्नीकरण नियम के तहत यादव को मूल संस्था में वापस भेज दिया गया है। सहायक आयुक्त वर्मन ने बताया कि अधीक्षक यादव की कार्यशैली को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे। कार्य में बेपरवाही बरतने के फलस्वरूप उन्हें तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।
एसी ट्राइबल के मुताबिक कोचिंग सेंटर के अधीक्षक यादव द्वारा के बच्चों को बिना बताए कभी भी अवकाश दे दिया जाता था। संस्था में बच्चों के एडमिशन के लिए कोई अटेंडर तक नहीं रखा गया और उनकी अनदेखी से संस्थान का प्रचार-प्रसार भी ठीक ढंग से नहीं हो रहा था। इसलिए उनपर यह कार्रवाई की गई।
बता दें कि क्षेत्र के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराने के मकसद से प्रशासन द्वारा लक्ष्य कोचिंग सेंटर की शुरूआत की गई थी। तत्कालीन कलेक्टर केसी देवसेनापति की पहल पर यह संस्था स्थापित की गई। यादव तब से ही संस्था में बतौर अधीक्षक अपना पैर जमाए बैठे थे। तमाम आरोपों के बावजूद राजनीतिक पकड़ के चलते उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही थी।
यह भी पढ़िए : मोदी सरकार के खिलाफ छत्तीसगढ़ कांग्रेस करेगी ‘हल्लाबोल’, 20 जुलाई को प्रदेशभर में होगा आंदोलन
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की खबरें और ताजा News Update आपको सबसे पहले पढ़ने को मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |